Teenager thrashed to death over fishing dispute

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद गुरुवार को शव लेकर परिजन थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद पुलिस के द्वारा किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया की मंगलवार की सुबह शिवनंदन कहार के परिवार तथा गांव के कुछ अन्य लोगों के बीच मछली मारने को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा और मामला शांत भी करा दिया था।
लेकिन फिर से उसी दिन देर शाम दोनों पक्ष आपस में उलझ गए तथा अरविंद की लाठी डंडे से पिटाई कर दी, गंभीर रूप से घायल अरविंद को लेकर परिजन इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल गए, जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया, वाराणसी ले जाकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार की देर रात मौत हो गई।
वही इस घटना के बाद मृतक के चाचा अनिल कुमार चंद्रवंशी के बयान पर गांव के ही दो महिला समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें इंदु देवी, गीता देवी, नरेंद्र बिंद, रंजन बिंद, जयप्रकाश कुमार, बैरिस्टर उर्फ बलिस्टर व वशिष्ठ बिंद को नामजद किया गया है, पुलिस सभी नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, वहीं दूसरी और घटना को देखते हुए गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है वहां पुलिस कैंप कर रही है।