The youth was brutally murdered over a fishing dispute

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हत्या का कारण एक सप्ताह पूर्व गुलालीजोर में मछली पकड़ने को लेकर हुई विवाद व मारपीट बताया जा रहा है, बहियार से शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पहुंचे थानाध्यक्ष मुहम्मद सफदर अली ने शव को पानी से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग धान की फसल देखने के लिए बहियार गए थे, इस दौरान उन्हें पानी में शव दिखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, वही संबंध में मृतक के पुत्र मणिकांत और जयकांत मंडल ने बताया की उनके पिता सोमवार की शाम घर से बहियार ओर निकले थे, जिसके बाद देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, इसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
मृतक के पुत्रों ने आरोप लगाया है की गांव के ही बंधु मंडल के पुत्र खसिया मंडल एवं बुचिया मंडल से एक सप्ताह पूर्व ही बांध में मछली पकड़ने को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों ने हत्या करने की धमकी दी थी, वही घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुहम्मद सफदर अली ने बताया की परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

