Bihar, कैमूर: जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव गांव में मछली छिनने को लेकर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हत्या के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मछली विवाद ने लिया हिंसक रूप, एक की गई जान
इस संबंध में जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को जमुआंव गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते भीषण मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष से राम मोहाल शर्मा को गंभीर चोटें आईं। उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे से जबरन मछली छीनने का आरोप
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का बेटा मछली पकड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बब्बन यादव के पुत्रों द्वारा उससे मछली जबरन छीनने का प्रयास किया गया। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें राम मोहाल शर्मा को गंभीर चोटें लगीं।
हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद भभुआ थाना पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी— बब्बन यादव, निवासी जमुआंव गांव
को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी, पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



