Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मगध रेंज आईजी स्तर से छह से सात मामलों में गलत निर्णय लेने की वजह से आरोपी को फायदा मिला, कुछ मामलों में इन्होंने गलत निर्णय लिया तथा गया के तत्कालीन एसपी आदित्य कुमार के स्तर से कुछ मामलों में आरोपियों को जितनी सजा दी गयी थी, उसे इन्होंने कम कर दिया था, इस तरह के आरोपों के मद्देनजर उनसे शोकॉज कर जवाब तलब किया गया है।
जवाब गलत या संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी उसी समय इसके लिए विभागीय जांच के अधिकारी का चयन किया जाएगा हालांकि इनके खिलाफ लगे कुछ अन्य आरोपों की अभी भी जांच चल रही है, इनके रिपोर्ट आने के बाद ही फिर से शोकॉज किया जा सकता है शुरुआती आरोपों की जांच कर इओयू ने रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है कुछ दिनों पहले सौंपी गई इस रिपोर्ट के बाद इनसे शोकॉज किया गया है।
इनसे जुड़ी विभागीय आरोपों में गलत तरीके से पैसे कमाने से जुड़े मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने की है, रिपोर्ट आईजी रहने के दौरान पद का दुरुपयोग करने और कई गलत निर्णय लेने से संबंधित कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे वर्तमान में इनके खिलाफ बिना अनुमति के करोड़ों पर खर्च करके फिल्म बनाने और आईजी रहते हुए फिल्म की शूटिंग के लिए बिना अनुमति के ही गया से दूर झारखंड के कुछ शहरों में चले जाना जैसे दूसरे के आरोपों की जांच चल रही है, इस जांच का जिम्मा एडीजी संजय कुमार सिंह और एडीजी सीआईडी जितेंद्र कुमार को सौंपा गया है इनकी स्तर से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आईपीएस अमित लोढ़ा को फिर से शोकॉज किया जा सकता है।