Homeसारणमक्के से लदे पिकअप के पलटने से 6 की मौत, 20 घायल

मक्के से लदे पिकअप के पलटने से 6 की मौत, 20 घायल

Bihar: सारण जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार को दिघवारा से मक्का लादकर हाजीपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण इस हादसे में महिला समेत कुल 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की पिकअप वाहन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे और वह मक्का को भूनवाने के लिए हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान बाजितपुर के पास अचानक पिकअप का एक चक्का ब्लास्ट कर गया जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। जिस कारण पलभर में चीख-पुकार मच गई और सड़क पर कोहराम की स्थिति बन गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News घटना की सुचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। वही स्थानीय समाजसेवी वरुण कुमार सिंह के द्वारा अपने निजी वाहन से कई घायलों को सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही पुलिस की मदद से भी अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे।

प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। मृतकों में  बादल कुमार पिता सुरेन पासवान, ओहिला देवी पति श्री भगवान मांझी, लक्ष्मी देवी पति योगेन्द्र भगत, गोलू कुमार पिता किशोरी राम, अरविंद कुमार पिता अरूण राम, फूलमती देवी पति चंदेश्वर पासवान का नाम शामिल है। सभी दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के सैदपुर गांव के वार्ड तीन व पांच के लोग है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments