Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किसानों ने डीएम को बताया था कि उन्हें मक्का बीज वितरण की जानकारी किसान सलाहकार द्वारा नही दी गई है, इस बात की जाँच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, नीमचक बथानी से कराई गई जिसके आधार पर बीज वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संकेत कुमार, पंचायत-गेहलौर, प्रखंड-मोहड़ा को चयनमुक्त कर दिया गया, जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि लम्बे समय से अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित किसान सलाहकारों पर भी कार्रवाई की गई है, पंकज नारायण दीपक पंचायत-अदई प्रखंड- कोंच, सुरेन्द्र कुमार पंचायत- नौडिहा प्रखंड- इमामगंज, मनोज कुमार पंचायत- नौडिहा प्रखंड- डुमरिया, मीना सिन्हा, पंचायत- तेतर, प्रखंड- मोहड़ा उक्त चारों किसान सलाहकार लम्बे समय से कार्य में अनुपस्थित थे, इन्हें चयनमुक्त कर दिया गया।
टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत के किसानों द्वारा कृषि समन्वयक पंकज कुमार पंकज के विरुद्ध मक्का बीज वितरण में गड़बड़ी एवं अनियमितता की शिकायत की गयी थी, साथ ही जाँच के क्रम में पंकज कुमार के द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में भी दोषी पाया गया त्वरित कार्रवाई करते हुए पंकज कुमार, कृषि समन्वयक, पंचायत- भेटौरा को निलंबित कर दिया गया है, जिले के कम फसल आच्छादन वाले पंचायतों को चिन्हित कर कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये मक्का बीज का वितरण किया गया है वैकल्पिक फसल के रुप में वितरित किये गये मक्का बीज को पंचायत स्तरीय कर्मियों की टीम गठित कर खाली पड़े खेतों में लगवाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है मक्का फसल आच्छादन के पर्यवेक्षण के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी व अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है।