Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत अमांव पंचायत के निवासी एक युवक के साथ चैनपुर अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मी एवं एक फोटोस्टेट दुकानदार के द्वारा 5 हजार घुस ना देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें आवेदक के कान का पर्दा फट गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल युवक ओमप्रकाश पिता गौरीशंकर ग्राम अमांव ने बताया 28 डिसमिल भूमि के दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन ओमप्रकाश के द्वारा किया गया था, राजस्व कर्मी अंजनी कुमार जोकि अमांव के राजस्व कर्मी है उनके द्वारा फोन पर मिस कॉल दिया गया जब यह फोन किए तो उन्होंने बताया कि आपने जो मोटेशन के लिए आवेदन दिया है उसमें कुछ गड़बड़ी है 5 हजार लगेगा आकर चैनपुर अंचल कार्यालय में मुलाकात करें।
14 तारीख को ओमप्रकाश अंचल कार्यालय पहुंचकर राजस्व कर्मी को फोन किए तो एक फोटोस्टेट दुकानदार को भेजा गया, 5 हजार रुपए की मांग की गई, नहीं देने की स्थिति में दुकानदार और ओम प्रकाश के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी, तभी राजस्व कर्मी भी पहुंच गए इसके बाद युवक के द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाए जाने लगा, जिसे फोटो स्टेट दुकानदार के द्वारा देख लिया गया और मारपीट करने लगा, इसके बाद अंजनी कुमार के द्वारा भी मारपीट की जाने लगी।
मारपीट में एक जोरदार थप्पड़ ओमप्रकाश के कान के पास लगी जिसमें युवक के कान का पर्दा फट गया, जहां से चैनपुर सीएचसी पहुंचकर युवक ने इलाज कराया बेहतर इलाज के लिए वाराणसी गए इलाज करवाने के बाद 18 अगस्त की तिथि को जिला पदाधिकारी से मिलते हुए पूरी बात को बताई गई, जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया चैनपुर थाने में जाकर प्राथमिक के दर्ज करवाएं इसके बाद मामले को लेकर 19 अगस्त को चैनपुर थाने में राजस्व कर्मचारी एवं फोटोस्टेट दुकानदार के ऊपर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
मामले में जानकारी देने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया घटना उनके संज्ञान में नहीं था, इस तरह की घटना जानकारी में आई है मामले की जांच करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें एक दिन पुर्व ही चैनपुर के ग्राम पंचायत मदुरना के संविदा नियोजित कर्मी वकील राय एवं उनके पुत्र सोनू कुमार सिंह के ऊपर 15 हजार घूस लेने के मामले में चैनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है, एक दिन बाद ही दूसरा मामला, घूस ना देने पर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट का सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग आश्चर्यचकित है, लोगों की माने तो चैनपुर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।