Homeचैनपुरमंदिर से छह कीमती मूर्तियों को चोरों ने चुराया, गांव का ही...

मंदिर से छह कीमती मूर्तियों को चोरों ने चुराया, गांव का ही निकला चोर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर में बीते रात बीच गांव में स्थित शिव मंदिर से 6 मूर्तियां चोरों द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया, मूर्ति चोरी होने की सूचना पर पूरी रात ग्रामीण बगल में मौजूद तालाब सहित कई स्थलों पर लगातार खोजबीन करते रहे, दूसरे दिन गांव के ही एक महिला की सूचना पर सभी मूर्तियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 8:30 के करीब मंदिर में गए गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मंदिर के कर्ताधर्ता विजय सिंह पटेल जो कि लोदीपुर के निवासी हैं को सूचना दी गई कि मंदिर में लगाई गई सभी छह मूर्तियां किसी के द्वारा उखाड़ लिया गया है, मंदिर में मूर्तियां नहीं है, बात इतनी तेजी से फैली के पूरे गांव के लोग रात के पहर ही मंदिर के समीप इकट्ठा हो गया जिसके बाद खोजबीन का सिलसिला शुरू हुआ मंदिर के बगल में मौजूद पोखरे में सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में मूर्तियों की तलाश की गई मगर कुछ भी जानकारी नहीं मिल सका, हालांकि इस बीच ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा भी खोजबीन में सहयोग किया जा रहा था, पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए 6 लोगों को थाने पर भी ले जाया गया, जहां पुलिस पूछताछ करती रही मगर कोई नतीजा सामने नहीं आया।

महिला की सूचना पर बरामद हुई मूर्तियां

बुधवार की सुबह गांव के ही एक महिला मंजू देवी पति मनोज कुमार बिंद के द्वारा गांव के चौकीदार को यह सूचना दी गई कि उनके घर के पीछे खंडहर में मंदिर से चोरी की गई मूर्तियां रखी हुई है, इस सूचना के बाद उक्त महिला के घर में पूरे गांव के लोग सहित पुलिस पहुंच गई और मूर्ति को सकुशल बरामद करते हुए मंदिर में लाकर रखा गया।

jama-khan-advertismentNAYESUBAH

मंदिर के संस्थापक के पोते विजय सिंह ने दी जानकारी

इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर मंदिर के कर्ताधर्ता विजय सिंह पटेल जोकि लोदीपुर के निवासी हैं जिनके बाबा के द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी उनके द्वारा बताया गया मंगलवार की रात 8:30 बजे गांव के ही 3 लड़कों के द्वारा फोन करके बताया गया कि मंदिर में एक मूर्ति नहीं है जिसके बाद उनके द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को सूचना देते हुए, पुलिस को सूचना दी गई पूरी रात मूर्ति खोजबीन की गई मगर कुछ भी पता नहीं चला, दूसरे दिन मनोज बिंद नाम के गांव के ही एक व्यक्ति के घर से मूर्ति बरामद हुई है हालांकि मनोज बिंद फरार है मूर्ति वहां कैसे पहुंची यह अभी खुलासा नहीं हो सका है।

मूर्ति चोरी होने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया उप मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी

मूर्ति चोरी की सूचना पर पहुंचे गांव के मुखिया पति व प्रतिनिधि रामा शंकर पासवान एवं उप मुखिया प्रतिनिधि संतोष पटेल, समाजसेवी मजनू गौड़ के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया रात के बाहर मूर्ति चोरी होने की सूचना मिली थी खोजबीन की जाती रही, मगर कुछ भी पता नहीं चला दूसरे दिन मनोज बिंद नाम के व्यक्ति के यहां से मूर्ति बरामद की गई है मूर्ति मनोज बिंद के द्वारा क्यों ले जाई गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

मामले में आरोपित की पत्नी के द्वारा जानकारी दी गई

वहीं इस मामले में मंजू देवी जो मनोज बिंद की पत्नी है, उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सुबह के पहर बच्चों को शौच के लिए घर के पीछे बनाए गए गड्ढे में इनके द्वारा ले जाया जा रहा था, तभी इनकी नजर पिछवाड़े स्थित इन्हीं की जमीन में, खंडहर में चोरी गई मूर्तियां इन्हें दिखी जिसके बाद इनके द्वारा तत्काल गांव के चौकीदार को इसकी सूचना दिया गया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मूर्ति को बरामद कर मंदिर में लाकर रखा गया मूर्तियां वहां कैसे पहुंची इस बात की इन्हें जानकारी नहीं है।

मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया रात के पहर मूर्ति चोरी होने की सूचना इन्हें मिली मौके पर पहुंचकर मूर्ति खोजबीन की जाने लगी मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली थी, छह लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, जिनसे पूछताछ की गई मगर मूर्ति चोरी होने से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सका दूसरे दिन सुबह गांव के ही मनोज बिंद नाम में व्यक्ति के घर से मूर्तियां बरामद हुई हैं, हालांकि मनोज बिंद फरार है, मूर्तियां वहां कैसे पहुंची यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है, बरामद की गई सभी मूर्तियों को ग्रामीणों के सहयोग से दुबारा मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में स्थापित करवा दी गई है, ग्रामीणों के द्वारा मूर्ति चोरी होने से संबंधित अभी आवेदन नहीं दिया गया आवेदन मिलते ही मामले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments