Homeजमुईमंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा जल्द ही चकाई शिक्षा एवं इंडस्ट्रियल...

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा जल्द ही चकाई शिक्षा एवं इंडस्ट्रियल हब बनेगा

Bihar: जमुई जिले के स्थानीय आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच मंत्री सुमित कुमार सिंह के  द्वारा सम्मेलन को सम्बोधित किया गया एवं प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां को गिनाया गया। जंहा उन्होंने कहा जल्द ही चकाई शिक्षा एवं इंडस्ट्रियल हब के रूप में देश के मानचित्र में जाना जायेगा। आगे उन्होंने कहा की एशिया महादेश का सबसे बड़ा एथेनाल प्लांट का कार्य बहुत ही तीव्र गति से चकाई में चल रहा है। इस प्लांट से न सिर्फ एथेनाल बल्कि हवाई जहाज का ईंधन भी तैयार किया जायेगा। एथेनाल कंपनी लोगों को खाद- बीज एवं जरूरी के अन्य सामान भी मुहैया कराएगी और उनसे बिचौलिया मुक्त सामान की खरीद करेगी। जिससे किसानों को ज्यादा लाभ मिल पाएगा। प्रत्यक्ष रूप से 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से 20 से 25 हजार किसान एवं युवा लाभान्वित होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे कहा बिहार- झारखंड का सबसे बड़ा महावीर आयुर्वेद पार्क माधोपुर में बनकर तैयार हो गया है। साथ ही माधोपुर के इलाके में 5 से अधिक बड़े-बड़े शिक्षण संस्थाओं द्वारा शिक्षण संस्थाएं खोली जा चुकी है। सरकार के द्वारा भी 5 रूपये में पालिटेक्निक एवं 10 रूपया में इंजीनियरिंग की पढ़ाई गरीब के बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था कर दी गई है। सीएम नितीश  के नेतृत्व में 38 इंजीनियरिंग कालेज बिहार में बनकर तैयार है। गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बेंगलुरु जैसे अन्य प्रदेश में अब नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। आज हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। पुल- पुलिया बनाया गया। उसके मेंटेनेंस की व्यवस्था सरकार ने की है। आगे कहा हमने सिर्फ मनुष्यों के इलाज के लिए ही नहीं बल्कि पशुओं के इलाज के लिए भी अस्पताल बनवाया और अब तो चलित वैन अस्पताल गांव में घूमकर पशुओं का इलाज कर रहा है।

उन्होंने कहा कि चकाई से हवाई अड्डा की दूरी 30 किलोमीटर, रेलवे स्टेशन की दूरी 20 किलो मीटर से भी कम है। सभी आधारभूत संरचना चकाई विधानसभा को मुहैया कराने के लिए मैं दिन-रात प्रयासरत हूं और नीतीश जी के सहयोग से मैं उसमें सफल भी रहा हूं। आने वाले समय में चकाई और अधिक विकास के कई नए आयाम तय करेगा। शीघ्र यहां बहुत बड़ी नामी स्टील कंपनी स्टील उद्योग लगाने जा रही है। चकाई में इंडस्ट्रियल कारीडोर बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है। हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं, इसके बाद यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बिहार में सबसे अधिक सड़कें और पुल- पुलिया आज चकाई विधानसभा में ही बना है। अभी हाल ही में 80 से अधिक लघु सिंचाई विभाग से सिंचाई आहार एवं पेईन का निर्माण कराया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments