Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा, इसके साथ ही पूरे बिहार में जहरीली शराब से अब तक जितनी भी मौतें हुई हैं उसमें से करीब 148 आश्रित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच करोड़ से अधिक मुआवजा दिया जा चुका है, ऐसे मामलों पर सरकार पूरी निगरानी रखे हुए है, उत्पाद और पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है, परियााम यह है कि आए दिन शराब की जब्ती के साथ इसमें शामिल गिरोह के लोग पकड़े जा रहे।
आम आदमी की सूचना पर छापेमारी भी चल रही है, यहां की घटना पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है मंत्री कुमार ने आमलोगों से अपील की कि वह शराब व अन्य गलत चीजों का सेवन नहीं करें शराब उत्पादन करते हैं या उसकी डिलीवरी करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी पर विशेष नजर रहती हैं, यह जहरीली शराब से मौत की घटना अफसोसजनक है इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए प्रशासन को और सजग रहने की जरूरत है।
बताते चले कि मुजफ्फरपुर के पोखरियापीर में 3 दिन पहले जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी, दो लोग की आंख की रोशनी चली गई है, इस मामले में प्रशासन जाँच पड़ताल कर रही है।