Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैनपुर में खेल के मैदान का शिलान्यास कार्यक्रम का बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान के निर्देश पर मंत्री के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर गिरि के द्वारा 19 दिसंबर 2024 को किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि मंत्री जमा खान के प्रयास से चैनपुर विधान सभा के हर पंचायत में कहीं एक कहीं दो खेल का मैदान बनने जा रहे है, वहीं चैनपुर प्रखंड में पानी में डूबने से हुई मौत एवं सांप काटने जैसी घटनाओं में शिवपुर , जिगिना और रूपापट्टी में मरे व्यक्तियों के परिवारों को चार – चार लाख का चेक मंत्री के प्रतिनिधि के द्वारा प्रशासन के सहयोग से सौपा गया है।
आयोजित इस कार्यक्रम में चैनपुर प्रखंड प्रतिनिधि सुकर कुशवाहा , मंत्री के सहयोगी एकौनी (चांद) के विजयी यादव, जगरियां – चैनपुर के नन्दू बिन्द, सिरसी के पशु मेला मालिक फरहान शेख विद्यालय के सदस्य गुड्डू शेख, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चैनपुर , तथा ग्रामीण जनता सहित कई लोग उपस्थित रहे।