Homeचैनपुरमंत्री जमा खान ने सौहार्द्र का दिया संदेश महाशिवरात्रि पर की पूजा...

मंत्री जमा खान ने सौहार्द्र का दिया संदेश महाशिवरात्रि पर की पूजा अर्चना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्थित शिवालय में शनिवार की सुबह से ही महाशिवरात्रि के अवसर पर महिला पुरुष बच्चे बच्चियों की भीड़ मंदिर में जुटनी शुरू हो गई, जिनके द्वारा श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही शिवनगरी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम अमांव में स्थित श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में सुबह 3 बजे से ही रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ जो सुबह 6 बजे तक चलता रहा, जिसके उपरांत वाराणसी से पैदल गंगाजल लेकर पहुंचे शिव भक्तों के द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया, जिसके उपरांत अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी मंदिर का पट खोल दिया गया भीड़ का आलम यह रहा कि शाम तक भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही, मंदिर समिति के कार्यकर्ता ने बलदाऊ सिंह पटेल के द्वारा बताया गया अंदाजा 20 हजार से अधिक लोगों के द्वारा श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव का पूजा अर्चना किया गया है।

वहीं ग्राम अमांव में ही नंदेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकली, बारात में स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के गांव के भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, बारात पूरे अमांव गांव का भ्रमण करते हुए गांव में ही शिवालय में पहुंची उसी शिवालय में भगवान शिव का विवाह हुआ।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान

वही नगर पंचायत हाटा के काली मंदिर में शिव परिवार के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चैनपुर के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान भी शरीक हुए जिनके द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत शिव परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्र देते हुए सम्मानित किया गया, इसके साथ ही शिव परिवार के तरफ से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया गया, जहां कई भक्ति संगीत की प्रस्तुति हुई आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु मौके पर मौजूद रहे, वही भगवानपुर, चांद आदि प्रखंडों में आयोजित महाशिवरात्रि के पर्व पर कार्यक्रमों में भी मंत्री जमा खान के द्वारा हिस्सा लेते हुए, महाशिवरात्रि पर्व की लोगों को शुभकामना दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments