Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित विश्वविख्यात हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में सोमवार 30 जनवरी 2023 की तिथि को धूमधाम से हरसू ब्रह्म जयंती समारोह मनाया गया, जयंती समारोह में अलग-अलग राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा हिस्सा लिया गया, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी के तरफ से पेयजल सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, इसके साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ, जहां सभी लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया है, जबकि रात के पहर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन मंत्री जमा खान के द्वारा किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयंती समारोह से संबंधित जानकारी देते हुए हरसू ब्रह्म न्यास समिति के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कई वर्षों के बाद ऐसा संयोग उत्पन्न हुआ है, सोमवार को नवमी की तिथि पड़ी है, इसी तिथि को बाबा हरसू ब्रह्म के द्वारा समाधि ली गई थी और उसी तिथि को ब्रह्म के रूप में अवतरित हुए थे, इस कारण से इस तिथि को जन्मोत्सव के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, बाबा हरसू ब्रह्म धाम की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन पूजन को पहुंचते हैं, लोगों के बीच आस्था है कि बुरी आत्माओं को बाबा हरसू ब्रह्म खुद के अंदर समाहित कर लेते हैं, जिस कारण से वैसे सभी श्रद्धालु जो प्रेत बाधा या अन्य किसी बुरी आत्मा से ग्रसित होते हैं वह कष्ट मुक्त हो जाते हैं।
वहीं कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो सफेद दाग ग्रसित थे या पुत्र पुत्री के सुख से वंचित थे उन्हें यहां आने से लाभ हुआ जिस कारण से श्रद्धालुओं में हरसू ब्रह्म बाबा के प्रति विशेष आस्था है, और लोग दूर-दराज से लोग दर्शन पूजन को पहुंचते हैं।
मंदिर कमेटी की तरफ से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण सुबह 10 बजे से ही प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा, दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने आदि की भी व्यवस्था की गई थी, साथ ही रात्रि के पहर देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन मंत्री जमा खान के द्वारा किया गया।
वहीं मंत्री जमा खान के द्वारा आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत लोगों को संबोधित किया और सभी लोगों के प्रत्येक सुख दुख में सम्मिलित होने का वादा करते हुए, वैसे लोग जो धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी करते हैं उनके ऊपर करारा प्रहार किया मंत्री ने कहा धार्मिक ग्रंथ कभी भी भेदभाव लोगों के बीच द्वेष उत्पन्न करने का संदेश नहीं देते, भाईचारे का संदेश देते हैं, वैसे लोग जो धार्मिक ग्रंथों पर गलत टिप्पणी करते हैं साधु-संतों पर उंगली उठाते हैं वह मानव नहीं है सहित कई बातें कही गई।