Bihar, कैमूर: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद जमा खान का गुरुवार को कैमूर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह लगाए गए स्वागत मंचों और उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा जिला उत्सव में डूब गया हो। हर तरफ “मो. जमा खान जिंदाबाद” के नारों की गूंज सुनाई देती रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत हासिल करने वाले मोहम्मद जमा खान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में चौथी बार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय लोग चैनपुर के विकास कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका और उनके सहयोगी सरल व्यक्तित्व से भी प्रभावित दिखे।
कैमूर पहुंचते ही हुआ ऐतिहासिक स्वागत
शपथ ग्रहण के बाद पहली बार कैमूर पहुंचे मंत्री जमा खान का जिले में प्रवेश करते ही ऐतिहासिक स्वागत किया गया। लोगों ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों से उनका अभिनंदन किया।
27 नवंबर 2025 को आयोजित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में मंत्री ने मोहनिया, भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर थाना, नगर पंचायत हाटा, खरिगांवा, चांद, पाढ़ी, परसिया, करवन्दिया, जमालपुर, शिवरामपुर, चैनपुर बाजार और अंत में नौघरा में जनसंपर्क व स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।
हालाँकि कार्यक्रम के तय समय से वे काफी विलंब से पहुंचे, लेकिन जनता के उत्साह में जरा भी कमी नहीं आई।
हाटा में हुआ भव्य स्वागत
नगर पंचायत हाटा के चंद्रशेखर आजाद चौक पर शाम करीब 5:30 बजे मंत्री जमा खान का शानदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नपं अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, समाजसेवी सिंहासन जायसवाल, एमएलसी प्रतिनिधि विजय चौरसिया, भाजपा नगर अध्यक्ष डिंपल जायसवाल, राजू सेठ, मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शामिल होकर उनका अभिनंदन किया।
मंत्री जमा खान ने हाटा में पैदल परिभ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया।
“चैनपुर को बिहार का सबसे विकसित विधानसभा बनाना मेरा लक्ष्य” – मंत्री
मंत्री जमा खान ने कहा—
“जिस विश्वास के साथ चैनपुर की जनता ने मुझे फिर से सेवा का अवसर दिया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। चैनपुर विधानसभा के विकास के लिए हर संभव कार्य करूंगा। मेरा एकमात्र लक्ष्य है— चैनपुर को बिहार का सबसे विकसित विधानसभा बनाना।”

