Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की मांग पर चैनपुर के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान के द्वारा प्रयास करते हुए विधानसभा के सभी प्रखंडों के किसानों को अब कृषि संबंधित कार्यों के लिए मिलने वाला विद्युत आपूर्ति की समय सीमा बढ़ा दी गई है, अब 8 घंटे के बदले 12 घंटे किसानों को मिलेगी बिजली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंत्री जमा खान के निजी सचिव मोहम्मद सद्दाम के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चैनपुर, चांद, भगवानपुर में कृषि संबंधित बिजली पावर जो पहले 8 घंटा थी उसे 24 जुलाई 2023 की तिथि से बढ़ाकर 12 घंटे करवा दिया गया है, इसके साथ ही कृषि संबंधित तार पोल ट्रांसफार्मर का किसी भी कृषकों को अगर जरूरत हो और विद्युत विभाग से मांग किए जाने के बाद भी अब तक आपूर्ति नहीं हुई है, वह मंत्री के पीए से संपर्क कर सकते हैं की जानकारी दी गई है।
निजी सचिव के द्वारा बताया गया वर्तमान समय में प्रखंड क्षेत्र में बहुत ही कम बारिश होने के कारण कई स्थलों पर अब तक धान की बुवाई नहीं हो सकी है इन समस्याओं को देखते हुए मंत्री के द्वारा किसानों की मांग पर प्रयास करते हुए 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे विद्युत आपूर्ति करवाया गया है।