Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कुशवाहा समाज का बड़ा नेता और वोट शिफ्ट कराने की क्षमता हो जाने की गलतफहमी हो गई है वह इस बात को भूल जाते हैं कि जब वक्त आया तो इंदिरा गांधी भी वोट शिफ्ट नहीं करा पाई थीं दरअसल अशोक चौधरी उपेंद्र कुशवाहा के छोटे भाई की हैसियत से हिस्सेदारी वाली ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम बतौर प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करने जमुई पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि वोटों का बिखराव का फायदा उन्हें मिल रहा है 2024 में उनका बिहार से सूपड़ा साफ हो जाएगा, चिराग पासवान और आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी के एजेंट है, मंत्री ने अपने सहयोगी मंत्रियों के विवादित बयान को गलत ठहराया है हालांकि आलोक मेहता को सुलझे हुए काबिल राजनेता बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।
उन्होंने ने कहा कि उन्होंने गठबंधन को पूरी तरह से एकजुट बताते हुए 2024 और 2025 में यह महागठबंधन और मजबूत होकर उभरेगा इससे पहले मंत्री ने श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शिरकत किया, वहां झंडोत्तोलन कर तिरंगा को सलामी दी तथा परेड की सलामी ली।