Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही जब लड़की के ननिहाल वाले ने लड़के से पूछा कि, यहां क्यों आए हो, तो उसने जवाब दिया कि शादी करने आया हूं। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के लठाने गांव का है। लड़का गोलू कुमार और लड़की निशा कुमारी लखीसराय जिला के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। गोलू सूरत में एक निजी कंपनी में काम करता है एवं निशा फिलहाल अपने ननिहाल में रह रही थी। निशा ने बताया कि गोलू उससे हमेशा शादी की बात करता था। लेकिन, हालात की वजह से रुकना पड़ा।
अब जब शादी हो गई है तो वह खुश है। हालांकि, उसे अफसोस है कि बैंड-बाजा और बारात जैसी रस्में नहीं हो सकी। निशा अभी दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है और शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा रखती है। वही गोलू ने शादी के बाद मीडिया को बताया की हमारी शादी ढाई वर्ष पहले ही तय हो चुकी थी। किन्तु घर में लगातार हुए दु:खद घटनाओं के कारण शादी नहीं हो पा रही थी। मैं सूरत से घर आया तो निशा से मिलने चला गया। भाभी को पहले ही बता दिया था कि मैं निशा से मिलने जा रहा हूं। मुझे लगा था कि जल्द ही परिवार वाले शादी की तारीख तय करेंगे। लेकिन, गांव में पकड़ लिए जाने के बाद अब यही ठीक था कि शादी कर ली जाए।