Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के क्लर्क मनोज महतो के विरुद्ध जिलाधिकारी से टेंडर को लेकर शिकायत की गई थी, इसी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सोमवार की शाम मनोज महतो को कार्यालय बुलाया गया और रजिस्टर की मांग की गई लेकिन मनोज महतो के द्वारा रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया 2 घंटे तक अधिकारी इंतजार करते रहे लेकिन वह रजिस्टर लेकर नहीं पहुंचे।
जिलाधिकारी के ओएसडी राजीव कुमार रात्रि 9 बजे शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के क्लर्क कार्यालय पहुंचे और वहां चाबी की मांग की लेकिन चाबी प्रस्तुत नहीं किया गया फिर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए राजीव कुमार के द्वारा स्थापना के क्लर्क के कार्यालय को सील कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि कार्यालय में सामग्री की खरीद को लेकर सबसे कम दर देने वाले को टेंडर नहीं दिया गया इस पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी जिला अधिकारी के द्वारा रजिस्टर की मांग की गई लेकिन लेकिन रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया।
बताते चलें कि मनोज महतो पर पहले भी शिक्षकों को प्रताड़ित करने और वेतन निकासी के लिए परेशान करने के आरोप लगे हैं, महिला शिक्षिकाओं का मातृत्व लाभ वेतन निकासी में मनोज महतो के द्वारा शिक्षिकाओं से अश्लील और दोअर्थ शब्दों का प्रयोग किए जाने की शिकायत भी शिक्षिकाओं के द्वारा की गई थी।