Homeकैमूरभ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में धरहरा विद्यालय के शिक्षक रामायण...

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में धरहरा विद्यालय के शिक्षक रामायण सिंह हुए गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत धरहरा विद्यालय के शिक्षक रामायण सिंह यादव को शनिवार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर निगरानी विभाग को आगे कार्रवाई के लिए सौंप दिया है, शिक्षक रामायण सिंह यादव ने अधौरा प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय बघौता कि शिक्षिका रंजू कुमारी से 25 हजार रुपए की मांग की थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

धरहरा विद्यालय के शिक्षक रामायण सिंह
धरहरा विद्यालय के शिक्षक रामायण सिंह

जानकारी के अनुसार अधौरा प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय बघौता कि शिक्षिका रंजू कुमारी से शिक्षक रामायण सिंह यादव ने तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आमीन सिंह द्वारा विद्यालय जांच के बाद जांच को मैनेज के लिए शिक्षिका से 25 हजार की मांग की गई थी, उस समय शिक्षक द्वारा मांगे गए रुपयों का ऑडियो वायरल किया गया था जिसमें शिक्षक रामायण सिंह यादव को यह कहते सुना गया था कि 25 हजार दे दीजिए नहीं तो निलंबन तुड़वाने के लिए 1 लाख देना पड़ेगा।

मामला सामने आते ही उस समय के तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल वरीय उप समाहर्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने का आदेश दिया था, डीएम के आदेश पर गठित टीम के वरीय उप समाहर्ता द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपी गई थी।

जांच रिपोर्ट में बताया गया था कि शिक्षक ने उक्त शिक्षिका से राशि की मांग की थी, रिपोर्ट के बाद डीएम ने तत्काल शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद डीएम के आदेश पर शिक्षक पर प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज की गई थी, हालांकि मामला भ्रष्टाचार अधिनियम के होने के चलते उक्त मामले को निगरानी में ट्रांसफर कर दिया गया था, निगरानी विभाग द्वारा शिक्षक पर वारंट जारी किया गया था, जारी वारंट के आधार पर शनिवार को भभुआ के दतियांव के पास स्थित घर से शिक्षक को गिरफ्तार कर निगरानी विभाग को सौंप दिया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि इस मुकदमे के अनुसंधानकर्ता एसडीपीओ को बनाया गया है, एसडीपीओ के आदेश पर उक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार शिक्षक पर निगरानी विभाग द्वारा वारंट जारी किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments