Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल जनता दरबार थाना क्षेत्र के सेंदुआर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक के द्वारा पिस्टल और राइफल से हर्ष फायरिंग की गई थी इसी दौरान उनके पैर में गोली लग गई जिनका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है अस्पताल पहुंचकर पुलिस गायिका का बयान लेने के बाद इस मामले में आयोजन कर्ता पर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है।
वहीं घटना के 36 घंटे के बाद भी गोली कांड के संबंध में कुछ भी जानकारी ना होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, मंगलवार की अर्ध रात्रि को घटित हुई इस घटना के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस आयोजन कर्ता सेंदुआर के विरेंद्र सिंह के घर पहुंची, बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के पहले दिन से ही कुछ बाहरी लोगों के द्वारा लगातार मंच पर चढ कर लगातार हर्ष फायरिंग की जाती रही थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया अगर पहले दिन ही पुलिस सचेत हो जाती तो कार्यक्रम के तीसरे दिन निशा उपाध्याय को गोली नहीं लगती।