मुजफ्फरपुर (बिहार): भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता फूल सिंह इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि “मोदी जी ने राम मंदिर का निर्माण कराया, काशी विश्वनाथ और महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार कराया — भगवान भी तो यही करते हैं।”
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अभिनेता फूल सिंह बुधवार को मुंबई से मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने सबसे पहले बाबा गरीबनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रखकर पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद उन्होंने भव्य रूप से “नमो रथ” का शुभारंभ किया, जो मंदिर परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा।
फूल सिंह ने बताया कि नमो रथ यात्रा का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है, न कि किसी विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार करना। उन्होंने कहा कि “यह रथ ‘वोट फॉर नेशन’ का संदेश लेकर निकला है ताकि देश की जनता लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय रूप से भाग ले सके।”
अभिनेता ने बताया कि यह रथ गुजरात की स्लम बस्ती से शुरू होकर बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचा है और यहाँ से रवाना होकर मोतीपुर चीनी मिल मैदान की ओर जाएगा, जहाँ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा आयोजित की जानी है।
फूल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्य और उनके राष्ट्रनिर्माण के प्रयास उन्हें “ईश्वर समान” बनाते हैं। उन्होंने कहा कि, “देश में जो बदलाव आज दिख रहा है, वह मोदी जी की निष्ठा और आस्था का परिणाम है। मैं उन्हें भगवान इसलिए मानता हूँ क्योंकि उन्होंने भारत की संस्कृति और आस्था का सम्मान बढ़ाया है।”



