Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत मो0 सईम दो दिन पूर्व साग भात खाया था जबकि उसका मृत पुत्र मो0 अकलाख ने मछली भात खाया था। दोनों पिता और पुत्र को भोजन करने के कुछ घंटे बाद हीं उलटी एवं दश्त शुरू हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया। जंहा रविवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भोजन करने के बाद जीएमसीएच में ईलाजरत एक ही परिवार के तीन महिलाओं में शामिल मृत अकलाख की पत्नी बीबी तानो खातुन, पुत्री सीमा खातुन एवं मुन्नी खातुन है।
इन तीनो महिलाओं ने सादा खाना खाया था। हालांकि विषाक्त भोजन करने से मौत होने की पुष्टि किसी के द्वारा नहीं की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनो ने बताया कि 8 दिन पूर्व मृत मो0 स़ईम का 16 वर्षीय पुत्र मो0 लालो की भी मौत लू लगने से हो गई थी। केनगर पीएचसी प्रभारी डा भाष्कर प्र० सिंह ने बताया की मृतक के आवास परिसर में गठित मेडिकल टीम द्वारा गहन जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के कारणो का पता चलेगा।