Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक रविवार की रात 1 बजे के करीब करजांव गांव में पहुंचकर दरवाजे पर बांधे गए भैंस को खोल कर ले जा रहे थें, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाते हुए पकड़ लिया शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और पकड़े गए तीनों युवकों के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों युवकों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर चैनपुर थाना लाई।
वहीं घायल तीनों युवकों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह अपने रिश्तेदारी ग्राम बभनियांव गए हुए थे जहां से वह बाइक से लौट रहे थे, उस दौरान करजांव गांव के समीप एक व्यक्ति के द्वारा बाइक रुकवाकर मारपीट की गई है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया भैंस चुराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के द्वारा तीन युवकों को पकड़ा गया था, जिनके साथ मारपीट भी की गई है सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवकों को चैनपुर थाना लाने के बाद चैनपुर सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया, जहां से भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है जहां इलाज जारी है हालांकि मामले में अभी किसी भी पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।