Buffaloes grazing buffaloes died due to electric current, buffaloes were also injured
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बिजली के पोल को सपोर्ट देने के लिए जमीन में गाड़े गए स्टेक में करंट आ जाने के चलते हुआ, बताया जा रहा है कि अपराह्न बेला में शिवपति यादव के भैंस चराते वक्त उनकी भैंस स्टेक में आए करंट के झटके से पानी भरे गड्ढे में गिर पड़ी।
शिवपति यादव ने भैंस को पानी में गिरते देख कर उसे निकालने की कोशिश की, हालांकि हड़बड़ी में उन्होंने स्टेक में लगे तार को पकड़ लिया और उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आने के चलते उससे सट पर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने लकड़ी की लाठी डंडे का सहारा लेकर किसी तरह उन्हें स्टेक के तार से अलग किया।
लेकिन तब तक उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी, उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, वहीं शिवपति को साथ लेकर अस्पताल आए ग्रामीणों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाया है बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि करंट की चपेट में आने से घायल हुई भैंस के पेट में बच्चा है। भैंस की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है।