Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह भी लंबे समय से फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी की गई मगर, गिरफ्तार नहीं हो सके हैं, न्यायालय द्वारा जारी नोटिस तीनों अभियुक्तों के घर पर चस्पा करते हुए स्थानीय लोगों के बीच जारी नोटिस को पढ़कर सुनाया भी गया है, निर्धारित समय अवधि में अगर तीनों आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के उपरांत कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि बीते 2 मई 2021 की तिथि को ग्राम अवखरा के निवासी मनोज कुमार पाल पिता योगेंद्र पाल के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया था 30 अप्रैल 2021 की तिथि रात 11:30 बजे करजांव के डड़वा बधार में गांव के अन्य भेड़ पालकों के साथ भेड़ को बिठा के रखा था, कुछ लोग हथियार के साथ पिकअप से पहुंचे और मौजूद सभी लोगों को गाली गलौज और मारपीट करते हुए, हाथ पैर बांधकर पूरे पिकअप में भेड़ को भरकर भाग निकले, इस मामले में पुलिस के द्वारा पूर्व में नामजद किए गए आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया था, गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अन्य लोगों को नामजद करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी उन्हीं लोगों के यहां पुलिस के द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है।