Homeबाँकाभूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम को मिला बांका में सोने की खदान

भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम को मिला बांका में सोने की खदान

Bihar: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम को जयपुर में सोना मिलने की उम्मीद जगी है सोमवार को सिंगल ड्रिल मशीन के जरिए लगभग सौ फिट ड्रिल किया गया, मंगलवार को अलग से लगाए गए हेबी वाटर प्रेशर मशीन को कनेक्ट कर अन्वेषण कार्य शुरू किया गया, इसके लिए केंद्रीय और राज्य स्तरीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण पांच सदस्य टीम पिछले 4 महीने से लगातार अध्ययन कर रही थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

चंदे पट्टी गांव निवासी एक ग्रामीण ने बताया कि अंग्रेज जमाने में मानव बल के सहारे उक्त स्थल पर 20 फीट की खुदाई की गई थी खुदाई में सोने जैसे चमकीले पत्थर के टुकड़े को अंग्रेज अपने साथ ले गए थे, अंग्रेजो के पास अत्याधुनिक मशीन नहीं होगी जिस वजह से उनके काल में खनन कार्य नहीं हो सका होगा, ग्रामीणों के अनुसार चार माह पूर्व दिल्ली एवं पटना से छ्ह सदस्य टीम चंदे पट्टी गांव आयी थी, जिन्होंने अंग्रेजो के द्वारा खुदाई की गई स्थल पर पहुंचकर सोने जैसे चमकीले पत्थरों को उठा-उठा कर दूरबीन और अत्याधुनिक लेंस से जांच कर आपस में बातचीत कर उन पत्थरों को संग्रह कर रहे थे।

वही दिल्ली से पहुंचे एक भूगर्भ वैज्ञानिक ने बताया था कि इस वीरान बंजर भूमि की तकदीर बदलने वाली है, अन्य पत्थरों से इस जगह के पत्थर में अलग प्रकार की चमक है, जमीन के अंदर सोना होने की अपार संभावनाएं हैं, उनके जाने के बाद भूगर्भ अन्वेषण कार्य की टीम पिछले चार दिनों से स्थल पर विभिन्न प्रकार के मशीन के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया है, वही जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि अन्वेषण कार्य में निकले सामग्री को लैब में जांच करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments