Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार अंचल कार्यालय के माध्यम से भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया जहां चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा भूमि विवाद से जुड़े मामलों में सुनवाई की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भूमि विवाद से जुड़े मामलों की जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया शनिवार 5 नए मामले आए जबकि 4 पूर्व से लंबित थे, कुल 9 मामले में वादी एवं प्रतिवादी के पक्षों को सुनने के बाद सुलह समझौते के आधार पर 3 मामलों का निष्पादन किया गया है, जबकि छह मामलों में वादी एवं प्रतिवादी को भूमि के कागजातों के साथ अगले कार्य दिवस पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि कागजातों के अवलोकन के उपरांत मामले में कार्रवाई की जा सके।
आपको बता दें भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर ही ज्यादातर विवाद उत्पन्न होता है विवाद इतना बढ़ जाता है कि लोगों की हत्या तक हो जाती है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भूमि विवाद से जुड़े मामले में सुलह समझौते के आधार पर निष्पादित करने के निर्देश प्राप्त है, शनिवार का भूमि विवाद निराकरण शिविर में आने वाले मामले में ज्यादातर मामले को सुलह समझौते के आधार पर निष्पादित करने का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर अंचल क्षेत्र के राजस्व कर्मी सहित चैनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।