Homeचैनपुरभूमि विवाद शिविर में 2 मामले का निष्पादन, अगला शिविर 25 अप्रैल...

भूमि विवाद शिविर में 2 मामले का निष्पादन, अगला शिविर 25 अप्रैल को

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में अंचल कार्यालय के माध्यम से सोमवार को भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया जहां पुर्व से लंबित 3 मामलों में 1 मामले का निष्पादन किया गया है, जबकि 1 नए मामले में सुनवाई हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

भूमि विवाद निराकरण शिविर से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, शनिवार आयोजित भूमि विवाद निराकरण शिविर के तिथि को सरकारी अवकाश था ईद रहने के कारण सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया है, सोमवार 1 नया मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ आया, जबकि तीन मामले पूर्व के लंबित थे, लंबित 3 मामलों में 2 मामले के वादी एवं प्रतिवादी मौके पर मौजूद थे, जिनके सहमति से सुलह समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन किया गया है।

जबकि एक नया और एक पुराने मामले में वादी एवं प्रतिवादी को मंगलवार की तिथि को आयोजित होने वाले भूमि विवाद निराकरण शिविर में आने के लिए निर्देशित किया गया है, दरअसल अगले शनिवार को भी सरकारी अवकाश होने के कारण उस तिथि को शिविर का आयोजन नहीं होगा, मौके पर चैनपुर पुलिस पदाधिकारी सहित अंचल क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments