Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के ग्राम सरपनी में भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के दौरान लाठी डंडे से पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला सामने आया है, मृतक व्यक्ति की पहचान किशोर राम के 35 वर्ष के पुत्र रामायण राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक रामायण राम के मां सुधिया देवी के द्वारा बताया गया परिवार के ही लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा है, जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है सुनील राम पिता बबन राम एवं दीपक राम पिता गोरख राम के द्वारा मकान बनाने के लिए जबरदस्ती की जा रही थी, जिस पर रामायण राम के द्वारा कहा गया कि अमीन को बुलाकर जमीन नपवाकर पहले बटवारा करवा लीजिए और आपके हिस्से में जो जमीन है उस पर मकान बनवाइएं इसी बात को लेकर विवाद हुआ और सुनील राम और दीपक राम के द्वारा लाठी-डंडे से रामायण राम के साथ मारपीट की जाने लगी लाठी से रामायण राम के सर पर जबरदस्त चोट लगने के कारण वह मूर्छित होकर वहीं पर गिर पड़े आनन फानन में इलाज के लिए नगर पंचायत हाटा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
जहां उनका इलाज चल रहा था देर शाम स्थिति गंभीर होने लगी तो भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सा के द्वारा जांच के दौरान स्थिति गंभीर बताई गई और वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों रामायण राम को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद शव को लेकर सभी लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे जहां सूचना पर पहुंची चैनपुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है वही इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना गुरुवार की दोपहर हुई थी, जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा थाने को नहीं दिया गया था, वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लोगों के द्वारा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जहां से वापस लौटे परिजनों के द्वारा इस घटना की सूचना दी गई पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।