Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रविवार कि सुबह उनके बड़े भाई शंभू चौधरी व भतीजा विनय कुमार पिता ओमप्रकाश चौधरी खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान शहर के कुंअवा निवासी स्व. नंदलाल प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार, बासदेव प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार, बड़ा बाजार निवासी चन्द्रिका प्रसाद के पुत्र विष्णु कुमार, मानसी छपरा निवासी स्व. हरिहर पासवान के पुत्र राम अयोध्या पासवान व अन्य आधा दर्जन लोग हरवे हथियार के साथ पहुंचे व दोनों चाचा भतीजा पर तलवार व लाठी से हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए।
शोरगुल की आवाज सुनकर स्वजन व ग्रामीण पहुंचे तब तक सभी आरोपी भाग निकले, दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शंभू चौधरी को गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।