Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि वीरेंद्र झा का उनके पड़ोसी अर्जुन झा से पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था बुधवार की सुबह इस घटना को लेकर मृतक के पत्नी ने पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें अर्जुन झा के परिवार के 8 लोगों को नामजद आरोपित किया गया है, नामजद आरोपियों में यशोधर झा के पुत्र अर्जुन झा अर्जुन झा के पुत्र अभिमन्यु झा और अर्जुन झा की पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
पता चला कि बुधवार की सुबह अर्जुन छाल उनके परिवार के सदस्यों ने उक्त विवादित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जिसका धीरेंद्र झा और उनके परिवार ने विरोध किया है जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई और लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने लगे, इस दौरान बीच-बचाव के लिए अचानक पहुंचे वीरेंद्र झा के परिचित, पटोरी थाना क्षेत्र के सुपौल ग्राम निवासी स्व बिंदा राय के पुत्र सुनील कुमार राय एवं वीरेंद्र झा की पत्नी मीरा देवी समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में वीरेंद्र झा और उनकी पत्नी मीरा देवी और सुनील कुमार को इलाज के लिए अनुमंडल के अस्पताल पटोरी लाया जहां चिकित्सकों ने वीरेंद्र झा को मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।