Homeजमुईभूमि विवाद में युवक की लाठी डंडे से पिटाई की फिर गोली...

भूमि विवाद में युवक की लाठी डंडे से पिटाई की फिर गोली मारकर की हत्या

In land dispute, youth was beaten up with sticks and then shot dead

रोटी बिलखते परिजन

Bihar: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसैया गांव में शनिवार के शाम भूमि विवाद में एक युवक की जमकर लाठी डंडे से पिटाई की गई, फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई, इसके साथ ही उसके छोटे भाई की भी बुरी तरह पिटाई की गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, मृतक की पहचान बसैया गांव निवासी 45 वर्षीय प्रदीप यादव के रूप में की गई है जबकि उसका छोटा भाई अभिनंदन यादव बताया जा रहा है, मृतक के शव को स्वजन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक प्रदीप की पत्नी रेनू देवी ने बताया की 5 वर्ष पहले गांव की एक व्यक्ति से लगभग 10 कट्ठा जमीन उनके पति ने खरीदा था, तब से उस जमीन पर जुताई करते आ रहे थे, जिसके बाद उसी जमीन को गांव के ही संतोष यादव ने भी 4 माह पहले गलत तरीके से खरीद लिया और जबरन कब्जा करने लगे, जिसका विरोध करने पर दो माह पहले भी संतोष यादव सहित अन्य लोगों के द्वारा पति साथ मारपीट की गई थी।

जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदीप यादव जमुई से दूध पहुंचाकर अपने घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही बिसहरी स्थान के समीप संतोष यादव, दशरथ यादव के पुत्र और कारू यादव के पुत्र सहित अन्य लोगो के द्वारा प्रदीप यादव को रोककर उनकी पिटाई की जाने लगी, भाई की पिटाई देखकर छोटा भाई जब बचाने पहुंचा तो उन लोगों द्वारा छोटे भाई की पिटाई की जाने लगी।

इसी दौरान उन लोगों के द्वारा प्रदीप को गोली मार दी गई जबकि छोटा भाई घायल होकर बाल बाल बच गया, जिसके बाद सभी आरोपित मौके पर से फरार हो गए, घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची सिकंदरा थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना के संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया की घटना की जानकारी हुई है, भूमि को लेकर संतोष और प्रदीप के बीच पूर्व से ही झगड़ा रहने की बात सामने आ रही है, फिलहाल घटना की जांच पड़ताल जारी है, घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, वही घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है, मृतक की पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments