Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 17 जुलाई 2024 की शाम नाउडीह मौजा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया, उस दौरान हुई मारपीट में दूसरे पक्ष के द्वारा जमकर गोलीबारी करते हुए तलवार, गड़ासा एवं लाठी डंडा से मारपीट की गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल में हुआ है, इसके बाद मामले को लेकर चैनपुर पुलिस के द्वारा घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें 15 लोगों को नामजद किया गया था।
इस मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हुए थे, 15 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई है, उक्त मारपीट के दौरान हथियार प्रदर्शन और गोलीबारी भी हुई है, मामले में मुख्य आरोपी यमुना बिंद एवं उनके पुत्र बलिस्टर बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, हथियार के बरामदगी के लिए एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।