Homeचैनपुरभूमि विवाद में मारपीट दो पुत्र सहित मां घायल

भूमि विवाद में मारपीट दो पुत्र सहित मां घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला एवं उनके दो पुत्र घायल हो गए हैं, मामले को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिए गए आवेदन में ग्राम जयरामपुर के निवासी फुलगेनिया कुंवर पति स्वर्गीय शिवपर्सन बिंद के द्वारा बताया गया है वह अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के गणेश बिंद पिता गाया बिंद, उमाशंकर बिंद पिता गणेश बिंद, राधे श्याम बिंद पिता गणेश बिंद सभी ग्राम जयरामपुर के दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए महिला का बाल पड़कर जमीन पर पटक दिए और मारपीट करने लगे हो हल्ला सुनकर इनके पुत्र उपेंद्र एवं नागेंद्र कुमार बचाने आए तो तीनों लोगों के द्वारा इनके दोनों पुत्रों के साथ भी लाठी डंडा से मारपीट की जाने लगी।

मारपीट के क्रम में गणेश बिंद द्वारा अपने कमर से पिस्टल निकालकर दिखाते हुए जान मारने की धमकी दी गई, महिला के मुताबिक पूरा झगड़ा खेती की जमीन को लेकर है जिसे लेकर अक्सर लोगों के द्वारा उनके साथ एवं इनके परिवार के साथ मारपीट करते रहते है।
जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में घायल महिला एवं उनके दो पुत्रों का इलाज चैनपुर सीएचसी में करवाने के बाद महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments