Homeशिवहरभूमि विवाद में भाई ने भाई-भतीजी को मारी गोली, गंभीर

भूमि विवाद में भाई ने भाई-भतीजी को मारी गोली, गंभीर

Bihar: शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर छाता गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद में भाई ने ही भाई और भतीजी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, घायलों में विमल किशोर सिंह और उनकी पुत्री दिव्या कुमारी शामिल है जिन्हें इलाज के लिए सुबह 5 बजे शिवहर शहर स्थित सरोजा सीताराम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और इस कार्रवाई में जुट गई है आरोपित नवल किशोर सिंह और उनकी पत्नी नयन कुमारी और पुत्र प्रतीक कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी हथियार और कार भी जब्त कर लिया है, एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि आरोपित के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है दोनों घायलों की हालत गंभीर है त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद सीताराम सिंह का ससुराल और पूर्व मंत्री राणा रणधीर का यह ननिहाल है, पूर्व सांसद के साले विश्वनाथ सिंह के पुत्र विमल किशोर सिंह की बेटी दिव्या की शादी 15 फरवरी को होने वाली थी, बारातियों के लिए वह भाई नवल किशोर सिंह की जमीन पर रास्ता बना रहे थे इसी की सूचना जब मोतिहारी में रह रहे उनके भाई नवल किशोर सिंह को हुई तो वह मंगलवार को अपनी पत्नी पुत्र के साथ गांव पहुंचे जहां उनके भाई के साथ उनका विवाद हुआ और बुधवार की सुबह 4:30 बजे नवल किशोर चौधरी ने लाइसेंसी हथियार से भाई को गोली मार जख्मी कर दिया जबकि पिता को बचाने आए पुत्री को भी गोली मार दी, गोली और चेहरे से पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बेहतर इलाज के लिए दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। ‌

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments