Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक जमीन की अमानत का काम करते थे वहीं मृतक का पुत्र रामबिनय सिंह गांव के पास में अवस्थित रंगपुर बाजार में खैनी की दुकान चलाता है, बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र में घरेलू और भूमि विवाद चल रहा था इस भूमि विवाद के कारण ही शनिवार की सुबह पिता और पुत्र में नोकझोंक हो गई धीरे-धीरे मामला हिंसक हो उठा इस दौरान वहां रखे कुदाल को उठाकर पुत्र ने पिता पर वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार है बताया जा रहा है कि मृतक को तीन पुत्र है छोटा पुत्र घर पर था जबकि मझोला पुत्र प्रद्युमन सिंह अपने बाल बच्चों के साथ बाहर रहते हैं जबकि पिता पर दूसरे पुत्र को जमीन का अधिक हिस्सा दिए जाने के कारण बड़े पुत्र रामविनय सिंह से उसके पिता का पहले से विवाद चल रहा था, राम विनय इसी विवाद के कारण काफी अरसे से पताही थाना क्षेत्र के गांव स्थित ससुराल में रह रहा था, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।




