Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुला में भूमि विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा पति पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, पीड़ित परिवार के द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम महुला के निवासी मुन्ना राम पिता स्वर्गीय शंकर राम के द्वारा बताया गया यह अपने घर में बैठे हुए थे, उस दौरान गांव के ही रामचंद्र राम एवं उनके तीन पुत्रों के द्वारा अचानक घर में गाली गलौज करते हुए घुसा गया, और इनके साथ एवं इनकी पत्नी कौशल्या देवी के साथ मारपीट की जाने लगी।
गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद सभी लोग मौके पर से भागे, मारपीट का कारण पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद बताया गया है, इलाज के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है।
वही मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया प्राप्त शिकायत पर मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।