Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिहार सरकार के द्वारा जमीन विवाद को सुलझाने के लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है,इसके साथ ही थाना में जनता दरबार अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगाया जाता है इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, लोगों को थाने में लगने वाले जनता दरबार से निजात नहीं मिल रहा जिस कारण आए दिन हिंसक झड़प जैसी घटनाएं देखने को मिलती है।
एक पक्ष की धर्मशिला देवी ने बताया की जमीन हम लोगों ने लिखवाया लिया है, रेजिस्ट्री के बाद जब उसपर कब्जा करने गए थे तभी दूसरे पक्ष द्वारा लाठी डंडे से हमलोगों के साथ मारपीट किया गया इसी में लाठी-डंडे से मारपीट कर मुझे और मेरे घर के विमल धोबी को बुरी तरह से लोगों ने घायल कर दिया गया, वहीं दूसरे पक्ष से राशन चौधरी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खलिहान साफ कर रहे थे उसी समय लाठी-डंडे से लैश 8 लोग आ गए और बुरी तरह से पीटने लगे जिससे उनके घर के बेटी पत्नी सहित कुल 5 लोग घायल हो गए हैं और 3 लोगों का सर फट गया है।
इस संबंध में सोहन थानाध्यक्ष राकेश रोशन ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है अभी तक किसी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।