Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गांगोडीह सरैया में भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई के द्वारा अपने बड़े भाई एवं भाभी के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें भाई की स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, वहीं भाभी के भी शरीर के कई अन्य हिस्से में अंदरूनी चोटें आई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल महिला रामदासी देवी पति मंहगू बिंद के द्वारा बताया गया बिहार सरकार की जमीन है जिस पर बापदादा के समय से गाय बांधने की मड़ई मिट्टी के बनाए गए हैं, जिसमें मवेशियों को बांधा जाता है, बनाए गए मवेशियों के मड़ई को परिवार के ही कुछ सदस्यों के द्वारा कुछ दिन के अंतराल में रात के पहर गिरा दिया जा रहा है, रविवार की रात भी इसी तरह के कार्य किए जा रहे थे।
जिसका जब विरोध इनके पति मंहगू बिंद के द्वारा किया गया तो बिजेंदर बिंद, रामकेवल बिंद, कलौता देवी एवं रमौता देवी के द्वारा एकजुट होकर पति के साथ मारपीट की जाने वाली शोर-शराबा सुनकर यह बाहर निकली और बीच-बचाव करने लगे तो सभी लोगों के द्वारा मिलकर रामदासी देवी के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल अवस्था में चैनपुर थाने पहुंचे, जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल पति पत्नी को इलाज के लिए भेजा गया है, रेफर होने की सूचना है, मामले में आवेदन प्राप्त होने के उपरांत जांच कर कार्रवाई होगी।