Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंवखरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर सुबह के पहर खेत में बने चेंबर पर बैठे एक युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है बीच बचाव के दौरान युवक के पिता को भी लोगों ने पीटा, घायल पिता पुत्र का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ जिसके बाद थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम अंवखरा के निवासी नंदू शर्मा पिता पूर्णमासी शर्मा के द्वारा बताया गया है सुबह के पहर 7 बजे के करीब उत्तर सिवान में अपने चेंबर के पास बेटे के साथ बैठे हुए थे तभी भूमि विवाद को लेकर गांव के ही मुकेश शर्मा मनजीत शर्मा दोनों के पिता रूप नारायण शर्मा आए और नंदू शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा के साथ मारपीट करने लगे, जब वह बीच बचाव के लिए पहुंचे तो इनके साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की गई इसमें नंदू शर्मा का सर फट गया साथ ही हाथ में भी गंभीर चोटे आई है, इस घटना के बाद पिता पुत्र चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी भेजकर इलाज कराया गया है इसके बाद थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में नामजद दो आरोपी मुकेश शर्मा एवं मनजीत शर्मा दोनों के पिता रूप नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।