Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन चैनपुर अंचल कार्यालय के माध्यम से किया गया मौके पर मौजूद चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी एवं अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मामले में सुनवाई की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया शनिवार भूमि विवाद से जुड़े चार मामले आए जिसमें पहला मामला ग्राम मुड़ी जिसमें वादी प्रेमलता देवी प्रतिवादी अवध बिहारी सिंह मामला रैयती भूमि से संबंधित जबकि दूसरा मामला ग्राम परसिया से मालती कुंवर पति टेंगर बिंद एवं प्रतिवादी मनोज बिंद पिता बहादुर बिंद, ग्राम परासिया, तीसरा मामला ग्राम नौघरा से महाराज विश्वकर्मा पिता सीताराम शर्मा प्रतिवादी रामस्वरूप शर्मा पिता बैजनाथ शर्मा रैयती भूमि से संबंधित मामला, चौथा मामला ग्राम बिड्डी से जंग बहादुर सिंह पिता शालिग्राम सिंह ग्राम बिड्डी प्रतिवादी अफसर खान पिता समसुद्दीन खान सहित अन्य मामला रैयती भूमि से संबंधित, चारो मामले की सुनवाई वादी एवं प्रतिवादी की मौजूदगी में की गई।
जिसमें एक मामला ग्राम परसिया का मालती कुंवर का वादी एवं प्रतिवादी दोनों के सहमति से सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया, जबकि शेष तीन मामलों में वादी एवं प्रतिवादी को भूमि से संबंधित कागजातों को लेकर अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया है , वहीं पूर्व के लंबित मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस किया गया है मौके पर अंचल क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मी सहित चैनपुर के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।