Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार अंचल कार्यालय के माध्यम से आयोजित की गई भूमि विवाद निराकरण शिविर में 2 मामले आए, जिसमें एक मामले का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि एक मामले में दोनों पक्षों को नोटिस किया गया है, वहीं पूर्व के एक मामले को निष्पादित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया प्रथम मामला ग्राम नौघरा से वादी जावेद खान पिता सलाउद्दीन खान का था, जिसमें प्रतिवादी आजाद खान के ऊपर बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा करने की बात कही गई थी।
मामले में दोनों पक्ष मौके पर ही मौजूद थे, प्रतिवादी को तत्काल भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित करते हुए मामले का निष्पादन किया गया है, इसके साथ ही दूसरा मामला रामवती कुंवर पति स्वर्गीय रामायण सिंह ग्राम अमांव के निवासी द्वारा प्रतिवादी विनोद एवं विपिन पर रैयती भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने के आरोप लगाए गए थे।
मामले में दोनों पक्षों को भूमि से संबंधित कागजात लेकर अगले कार्य दिवस पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही पूर्व के एक लंबित मामले में दोनों पक्षों की सहमति से मामले को निष्पादित किया गया।
मौके पर चैनपुर सीओ सहित सीआई संजय कुमार एवं चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं चैनपुर अंचल क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।