Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार आयोजित होने वाले भूमि विवाद निराकरण शिविर में शनिवार एक नये मामले में दोनों पक्षों को नोटिस किया गया जबकि पूर्व के दो मामलों का निष्पादन 107 की कार्रवाई करते हुए किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि शनिवार एक नया मामला हाटा बाजार के निवासी कौशल अली पिता अजीज रंगरेज एवं प्रतिवादी कालिका सिंह पिता स्वर्गीय हरि सिंह का आया मामला रैयती भूमि से संबंधित रास्ते के विवाद को लेकर है, जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें भूमि से संबंधित कागजात लेकर अगले कार्य दिवस पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
- कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, ऊर्जा अनुदान के लिए 155995 करोड़ स्वीकृत
- प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
वहीं पुर्व का एक मामला वादी भरत सिंह पिता कमलाकांत सिंह ग्राम वौरई एवं प्रतिवादी मिठाकु बिंद पिता चुलही बिंद एवं अशोक बिंद पिता हीरा बिंद मामला रैयती भूमि से संबंधित इस मामले में प्रतिवादी के द्वारा वादी के रैयती भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया है, मामले में दोनों पक्षों को कागजात सहित थाने बुलाया गया कागजों के अवलोकन के बाद पाया गया प्रतिवादी के द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा किया गया है, जिसे लेकर 107 की कार्रवाई की जा रही है।
- इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
- दो दो बार एजेंट्री मांगने के विरोध पर चालक के साथ मारपीट दर्ज हुई FIR
वही दूसरा मामला भी रैयती भूमि से संबंधित थी था, जिसमें वादी रवि कुमार पिता तेज नारायण ग्राम खरौडा प्रतिवादी रामराज राम, रामकरण राम पिता स्वर्गीय मुनीराम इस मामले में भी रैयती भूमि को प्रतिवादी के द्वारा उसकी अपनी जमीन बताई जा रही है जबकि भूमि से संबंधित कोई कागजात उसके पास उपलब्ध नहीं है, मामले में प्रतिवादी के ऊपर 107 की कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर अनुमंडल कार्यालय में पत्र भेजा गया है, इस मौके पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं चैनपुर अंचल क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।