Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नोनिया टोला चैनपुर में पुर्व से चले आ रहे भूमि विवाद के मामले को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 2 लोग अत्यधिक घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट के मामले को लेकर घायल कांति देवी पति पोतन चौहान ने बताया पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर गांव के ही मोती चौहान, दीपक चौहान दोनों के पिता मुराली चौहान एवं मुराली चौहान पिता स्वर्गीय नथुनी चौहान दबली देवी पति मुराली चौहान के द्वारा आकर गाली गलौज की जा रही थी, कांति देवी के पुत्र भोला कुमार एवं कांति देवी के भसुर के लड़के जो खेत की तरफ घूमने गए थे उधर से लौटने के दौरान गाली गलौज होते देखकर विरोध करने लगे।
तब तक कांति देवी के पति पोतन बिंद भी पहुंच गए उस दौरान सभी चारों लोग गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट करने लगे, जिसमें पति पोतन बिंद एवं पुत्र भोला कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इन्हें भी अंदरूनी चोटें लाई है, जहां से सभी लोग चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर किया गया है, मारपीट के मामले को लेकर 4 लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत की गई है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।