Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदना में भूमि विवाद को लेकर सगे भाइयों में ही विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें छोटे भाई के द्वारा बड़े भाई एवं उनकी पत्नी और पुत्री के साथ मारपीट की गई है, जिसमें पति पत्नी और पुत्री कुल 3 लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ, जहां से घायलों के द्वारा चैनपुर थाने पहुंचकर शिकायत की गई है, घायलों में अमावस राम पिता लउहर राम एवं अमावस राम की पत्नी गुलजारी देवी एवं पुत्री बेचनी देवी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए अमावस राम के द्वारा बताया गया जमीन बंटवारे को लेकर रविंद्र राम, कैलाश राम, सुरेंद्र राम, किरण देवी, लक्ष्मीना देवी आदि लोगों के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा, जब विरोध किया गया तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे, मारपीट होते देख पत्नी गुलजारी देवी और पुत्री बेचनी देवी बचाने पहुंची, बीच-बचाव के दौरान उक्त सभी लोगों के द्वारा पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की जाने लगी, जिसमें वह दोनों भी घायल हो गई, स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया जाने लगा, उस दौरान तीनों लोग भागकर चैनपुर थाने पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज कराया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज करवाया गया है, मामले जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।