Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट होने की बात सामने आई है जिसमें एक महिला घायल हो गई घायल महिला ने इलाज के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, महिला की पहचान उषा देवी पति नेबूलाल बिंद के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में उषा देवी ने बताया है, उनके घर के सामने जमीन में पड़ोस के ही भजराम बिंद के द्वारा जमीन से मिट्टी निकाला जा रहा था, जब उषा देवी ने मना किया तो लोगों के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा, इसके बाद एकजुट होकर रामचंद्र बिंद, भजराम बिंद, दयाल बिंद रामदेहल बिंद, सोनू कुमार, बसंती देवी एवं रेणु देवी के द्वारा उषा देवी के साथ लाठी डंडा से मारपीट की जाने लगी।
जिसमें उषा देवी का सर फट गया और वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गई, जिसके पास सभी लोग मौके पर से भाग निकले, परिजनों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर रेफर कर दिया गया था, इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले को लेकर घायल महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में सात लोगों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया गया है, कार्रवाई करते हुए भजराम बिंद पिता स्वर्गीय बहादुर बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।