Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरिया में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष से 3 लोग घायल हो गए हैं, जबकि दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति घायल होने की सूचना है, पहले पक्ष से घायलों में रीता देवी एवं उनके पति छेदी सिंह एवं पुत्री भुअर कुमारी का नाम शामिल है, सभी झरिया के निवासी हैं, जबकि दूसरे पक्ष से श्रीराम सिंह पिता राजाराम सिंह के घायल होने की बात बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल रीता देवी के द्वारा बताया गया पीएम आवास योजना के तहत इनका चयन हुआ है अपने हिस्से की भूमि पर आवास बनाने का कार्य किया जा रहा था, पति के भाई श्रीराम सिंह के मकान के दीवाल को छोड़कर उस दीवार से सटाकर दीवाल उठाने का कार्य जारी था।
श्रीराम सिंह के मकान का कुछ खपड़ैल हिस्सा छेदी सिंह के हिस्से में था, उस हिस्से के कुछ खपड़े को हटाया गया, उसी बात को लेकर श्रीराम सिंह गाली गलौज करते हुए लाठी लेकर पहुंच गए और मारपीट करने लगे जिसमें पति पत्नी और पुत्री घायल हो गए, जहां से चैनपुर थाने में आकर शिकायत गई की गई, जहां से चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज कराया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हैं, प्रथम पक्ष के लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया जबकि दूसरे पक्ष के लोग भभुआ इलाज कराने के लिए गए है, मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।