Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायलों में ससना गांव के हीरा सिंह, विमला देवी, कबूतरी देवी सहित आधा तो जो लोग शामिल है, दरअसल सरकार जमीनी विवाद संबंधित मामले सुलझाने के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थिति में जनता दरबार लगाने का निर्देश जारी किया गया है जहां जनता दरबार में अधिकारी को द्वारा कोरम पूरा करने के कारण काफी संख्या में जमीन विवाद का मामला उलझा पड़ा हुआ है।
अंचलाधिकारी के यहां 3 सालों से मामला लंबित होने के कारण हल नहीं निकला और नतीजा यह कि हमेशा विवाद होते रहता है, घायल हीरा सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर अपने परिवार में ही झगड़ा चल रहा है एक पक्ष के लोग खेत की जुताई करने के लिए पहुंच गए जब हम लोगों ने मना करने गए थे लाठी-डंडे से 10 से 12 की संख्या में लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद हम लोगों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं जिनका कुदरा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया, मामला अंचलाधिकारी के पास भी गया लेकिन कोई निदान आज तक नहीं निकल पाया।