Homeजमुईभूमि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

Bihar: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत महापुर गांव में भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची, पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें 1 महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, अगर समय रहते पुलिस की टीम नहीं पहुंची तो महिला सिपाही के साथ दुर्घटना घट सकती थी घटना के बाद डायल 112 पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने दो नामजद सहित 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुई झाझा थाना
जमुई झाझा थाना

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”8165″ order=”desc”]

जानकारी के अनुसार महापुर गांव में घुटर यादव की पत्नी सुगनी देवी ने रात में अपने मोबाइल से 112 नंबर डायल कर सूचना दी कि उनकी जमीन को कुछ लोग जबरन घेर रहे हैं हेडक्वार्टर से डायल 112 पदाधिकारी विजय कुमार को सूचना दिया गया, पूरी टीम रात के 11 बजे महापुर गांव के सुमित देवी के घर पहुंची, घटना की जानकारी जहां से सुगनी देवी पुलिस की टीम को घटनास्थल ले जाने लगी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”84″ order=”desc”]

इसी दौरान 8-10 की संख्या में महिलाएं पुलिस बल को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगी, महिला सिपाही आभा कुमारी के साथ मारपीट की जिससे महिला सिपाही के गले और चेहरे पर चोट आई है, काफी देर तक महिला सफाई की गले को दबाए रखा किसी तरह पुलिस पदाधिकारियों ने महिला सिपाही को आक्रोशित महिलाओं से बचाया इस दौरान डायल 112 की गाड़ी को महिलाओं ने घेर लिया और वाहन के आगे दो-तीन महिलाएं सड़क पर आकर लेट गयी और गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया जिसके बाद पदाधिकारियों ने इसकी सूचना झाझा थाना और थानाध्यक्ष को दी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”102″ order=”desc”]

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पहुंचे और बंधक पुलिस बल को छुड़ाया इस मामले में एसआई विजय कुमार ने सोहजना गांव के चंद्रदेव यादव की पत्नी सुनीता देवी और सोनू के कालेश्वर यादव की पत्नी मंजू देवी सहित 10 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद और थानाध्यक्ष राजेश सरण मामले की जांच करते हुए आरोपी महिला गिरफ्तारी में जुट गए हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”64″ order=”desc”]

इस घटना में अचंभित करने वाली बात यह है कि जिस जमीन के लिए 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाया गया था उक्त भूमि को लेकर वर्षो पूर्व एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जिस महिल ने पुलिस टीम को बुलाया था वह महिला उस हत्या में जेल जा चुकी है और हाल ही में जेल से रिहा हुई थी, साथ ही महिला के पति घुटर यादव उस हत्या में अभी भी फरार है जिस जगह पर पुलिस बल पर हमला हुआ वह मृतक मनोज यादव का घर था बताया जा रहा कि आरोपित लोगों ने किसी साजिश के तहत पुलिस को बुलाकर हमला किया ताकि जिस व्यक्ति से लड़ाई चल रही है उसे इस मामले में फंसाया जा सके हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”102″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments