Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
निगरानी विभाग की स्पेशल 9 सदस्यीय टीम ने शनिवार को एकाएक छापेमारी की जिससे शहर के अन्य व्यवसाय में भी हड़कंप मचा रहा, निगरानी विभाग की टीम ने शहर के रेलवे ढाला प्रेस गली स्थित भू अर्जन पदाधिकारी के भाई बबलू गुप्ता के आवास बोधुआ पट्टी स्थित एक आवास में छापेमारी की है।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
बबलू गुप्ता शहर के व्यवसायी व खादिम्स शोरूम के प्रोप्राराइटर है, छापेमारी का नेतृत्व निगरानी विभाग के स्पेशल टीम के डीएसपी अरुण कुमार पासवान के द्वारा किया गया, जानकारी के मुताबिक छुआ पट्टी स्थित आवास से विभाग की टीम को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन प्रेस गली स्थित आवास से 32 जमीन के कागजात मिले हैं, जिनमें से एक जमीन का मूल्यांकन करीब डेढ़ करोड़ है, जमीन के दस्तावेज लगभग 10 करोड़ से ज्यादा बताए जा रहे हैं, वही लगभग 10 लाख के स्वर्ण आभूषण एवं 1 लाख 50 हजार नगद भी निगरानी विभाग की टीम ने बरामद किए हैं।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के लिए स्थानीय दुकानदार का सहयोग भी निगरानी विभाग की टीम ने रही है, दरअसल पटना की विजिलेंस थाने में दर्ज की संख्या 27/2021 में निगरानी के विशेष न्यायालय द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी के द्वारा बताया गया कि राजेश कुमार गुप्ता सासाराम की भू अर्जन पदाधिकारी के साथ साथ नगर आयुक्त भी है, न्यायालय के आदेश पर फारबिसगंज के अलावे पटना में दो स्थान एवं सासाराम में भी एक स्थान पर छापेमारी की जा रही है, डीएसपी ने छापेमारी जारी होने एवं पूरा होने के पश्चात पूरी जानकारी देने की बात कही है, डीएसपी का कहना है कि अभी संपत्ति का मूल्यांकन कार्य जारी है, अन्य जानकारी पूरी मूल्यांकन के बाद ही संभव हो पाएगी।
- अश्लील गाने का विरोध करना पड़ा भारी: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवती से छेड़खानी व मारपीट, एक गिरफ्तार
- सरस्वती पूजा पंडाल में डांस के दौरान चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल; आरोपी गिरफ्तार

